scorecardresearch

Akshaya Tritiya: वह दिन जब हर निवेश, खरीदारी, विवाह और दान का मिलता है अक्षय फल, ज्योतिष से जानें महत्व

आज अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती है, इसी दिन चार धाम यात्रा भी शुरू हुई है। अक्षय का अर्थ है जिसका कभी क्षय न हो; आज किया गया कोई भी निवेश, खरीदारी या मांगलिक कार्य स्थिर रहता है और उसका फल अक्षय होता है। आज के दिन दान का भी विशेष महत्व है, कहा जाता है कि दान का हजारों गुना फल प्राप्त होता है।