बृहस्पतिवार का व्रत बेहद लाभकारी माना जाता है. संतान सुख की कामना हो या वैवाहिक जीवन से जुड़ी कोई समस्या हो, बृहस्पतिवार का व्रत इन सभी परेशानियों का समाधान है. बृहस्पतिवार के व्रत से तीन देवताओं की कृपा मिल सकती है. इस व्रत से श्रीहरि , साईं बाबा और बृहस्पति देव की कृपा मिलती है. जानिए बृहस्पतिवार व्रत का महत्व, लाभ और नियम.
In this video we explain the significance, all about Guruvar Vrat and much more about it.