अमरनाथ यात्रा, जो कुछ समय के लिए खराब मौसम के कारण बाधित हो गई थी, अब फिर से शुरू हो गई है. बीते दिन खराब मौसम के कारण इस साल पहली बार यात्रा में बाधा पड़ी थी और यह सस्पेंड रही थी. आज मौसम बेहतर होने के बाद जम्मू से 7000 से ज्यादा यात्रियों से भरी गाड़ियां श्रीनगर की तरफ रवाना हुई हैं. बालतल और पहलगाम दोनों रूट्स से यात्रा सुबह सवेरे सही तरीके से चल रही है. दो दिन पहले रेलपथरी इलाके में भारी बारिश की वजह से पत्थर खिसकने और मुडस्लाइड आने से कई यात्री फंस गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्रवाई शुरू की और यात्रियों को निकाला गया. अभी तक 2,50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश और फ्लैश फ्लडिंग की चेतावनी है. प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है और मौसम खराब होने पर उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा. फिलहाल, अमरनाथ यात्रा दोनों रूट्स से कड़ी सुरक्षा में चल रही है.