आज अमरनाथ यात्रा का तीसरा दिन है. भक्तों में इसको लेकर उत्साह अपने चरम पर है. जुलाई की शुरुआत के साथ ही भक्तों का डेरा अमरनाथ में लगने लगा है. अमरनाथ गुफा का पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. वहां पहुंच रहे भक्त भगवान शंकर का श्वेत हिमलिंग वाला स्वरूप देखकर अपने आपको खुशकिस्मत मान रहे हैं. ये पल हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए सबसे ख़ास होता है. हर कोई इस दिव्य नज़ारे को हमेशा के लिए अपनी आंखों में बसा लेना चाहता है.
Today is the third day of Amarnath Yatra. The enthusiasm among the devotees is at its peak. With the beginning of July, devotees have started camping in Amarnath. The entire atmosphere of the Amarnath cave has become devotional.