अमरनाथ यात्रा की बात करते हैं. इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बनता दिख रहा है. पिछले साल की पूरी यात्रा के मुकाबले में इस बार 32 दिन में ही उससे ज्यादा लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ जाने को लेकर एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है. एक भोले हरिद्वार से कांवड़ लेकर निकला है और पूरे भक्ति भाव से वो अमरनाथ की ओर बढ़ता चला रहा है.
In This Video, Let's talk about the Amarnath Yatra. This time a record seems to be made in the number of devotees visiting Baba Barfani. This time more people have visited Baba Barfani in just 32 days than the entire Yatra of last year. An interesting picture has also emerged regarding going to Amarnath. A Bhole has set out from Haridwar with a Kanwar and is moving towards Amarnath with full devotion.