scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ! मुस्लिम चरवाहे ने की थी इस पवित्र गुफा की खोज, जानिए पौराणिक कथा

अमरनाथ की पवित्र गुफा में विराजने वाले बाबा बर्फानी के हेमलिंग का रहस्य गहरा है. मान्यता है कि इस गुफा को शिव की प्रेरणा से खोजा गया था. देवों के देव महादेव ने एक गडरिया को गुफा खोजने की प्रेरणा दी थी. अमरनाथ गुफा का इतिहास पौराणिक है, जो महर्षि कश्यप और महर्षि भृगु से जुड़ता है. कथा के अनुसार, एक बार कश्मीर जलमग्न हो गया था, जिसे ऋषि कश्यप ने छोटी नदियों के जरिए बहा दिया.