अमरनाथ गुफा में इस साल करीब एक महीने पहले शिवलिंग ने आकार ले लिया था. मान्यता है कि अमरनाथ गुफा में शिवजी ने माँ पार्वती को अमरत्व का मंत्र सुनाया था और यहाँ लंबे वक्त तक तपस्या भी की थी. यही वजह है कि हर साल यहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन के लिए पहुंचते हैं.