अमरनाथ यात्रा का समापन हो गया है। महादेव की पवित्र छड़ी मुबारक यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच पामपोर पहुंची, जहां भक्तों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल साधु-संतों से आशीर्वाद लिया गया। बाबा बर्फानी के दरबार की ओर छड़ी मुबारक यात्रा पहलगाम, चंदनबाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी होते हुए पवित्र गुफा तक पहुंचेगी। 9 अगस्त को पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक स्थापित की जाएगी।