जम्मू कश्मीर पुलिस अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है. पूरी यात्रा मार्ग की जियोफेंसिंग की गई है. जियोफेंसिंग के जरिए श्रद्धालु के लिए सुरक्षित मार्ग की पहचान की गई है और सुरक्षित रूट पर हाईटेक कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है. सुरक्षित मार्ग में दाखिल होने वाले और इस जियोफेंसिंग से बाहर निकलने वाले हर शख्स पर एजेंसियों की पैनी नजर है.