scorecardresearch

Amarnath Yatra: शंकराचार्य मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी मुबारक, देखिए तस्वीरें

श्रीनगर में पवित्र छड़ी मुबारक को शंकराचार्य पर्वत स्थित मंदिर तक ले जाया गया. महंत दीपेन्द्र गिरि की अगुवाई में यह यात्रा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई. पवित्र गदा छड़ी मुबारक को भगवान शिव के आशीर्वाद स्वरूप माना जाता है. यह वास्तव में दो शटिकाएं हैं जो रजत जड़ित हैं. छड़ी मुबारक यात्रा अमरनाथ को भारत से जोड़ने वाली आस्था की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है. एक व्यक्ति ने कहा, "आज हमने प्रेम पूर्वक आये और यहां महात्माओं के साथ हमने शिव और शक्ति स्वरूपनीय छड़ियों का पूजन किया" कल पवित्र छड़ी मुबारक को हरी पर्वत स्थित शारिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा. उसके बाद इसे दर्शनामी अखाड़ा श्रीनगर में स्थित अमरेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाएगा, जहां जनसाधारण दर्शन कर सकते हैं. नागपंचमी, जो 29 जुलाई को है, पर विधिवत पूजन होगा. यह पवित्र छड़ी अमरनाथ गुफा की ओर रवाना होगी, जहां रक्षाबंधन के दिन अंतिम पूजा के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का विधिवत समापन होगा.