पवित्र श्री अमरनाथ धाम की यात्रा जितनी कठिन है, उसमें जोखिम भी उतना ही ज्यादा है. एक ओर पवित्र गुफा तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है, तो वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों का भी खतरा बना रहता है. इन चुनौतियों को देखते हुए, इस बार अमरनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की कठिनाई न हो और ये तीर्थ यात्रा अत्यंत सुरक्षित और सुगम हो सके.