पवित्र अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. पांच दिनों के भीतर ही 92,000 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. यह यात्रा श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक है, जिसमें अब स्वच्छता को भी जोड़ा गया है. प्रशासन का मुख्य ध्यान 38 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने पर है.