scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ! पहलगाम में शिव भक्तों का हुआ भव्य स्वागत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पहलगाम, जो कुछ दिन पहले आतंकी हमले की वजह से चर्चा में था, आज वहाँ की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. जम्मू से शिव भक्तों का पहला जत्था पहलगाम के बेस कैंप पहुंचा तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. पहलगाम पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश हैं और उनके मन में कोई भय या दुविधा नहीं है. आतंकी हमले के बाद यात्रा पर असर पड़ने की जो आशंका थी, उसे इन तस्वीरों ने खारिज कर दिया है. यात्रियों ने कहा कि उन्हें डर नहीं, विश्वास है. बाबा बर्फानी पर भरोसा है और भारतीय सेना पर भी. एक श्रद्धालु ने कहा, "हमें अपने इंडिया में गर्व है अपने आर्मी पे गर्व है सर हमें अपने आर्मी पे गर्व है की कोई दिक्कत नहीं होगा." स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से यात्रियों का अभिनंदन किया, जो कश्मीर की परंपरा और संस्कृति 'अतिथि देवो भवा' को दर्शाता है. पहलगाम में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, खाने और मेडिकल सुविधाओं तक का पूरा इंतजाम है. सरकार और सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है. यात्रा मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हो रही है. अमरनाथ यात्रा 2025 हर दिन नई भक्ति का संदेश दे रही है, यह सिर्फ यात्रा नहीं आस्था का उत्सव है.