अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से होनी है और यह 9 अगस्त को समाप्त होगी, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. यह यात्रा भक्तों को समुद्र तल से लगभग 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा तक ले जाएगी. माना जाता है कि बूंद-बूंद जल टपकने और जमने से शिवलिंग बनता है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) 'प्रोजेक्ट संजय 2025' के अंतर्गत यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने और रास्ते को सुगम बनाने के कार्य में जुटी है ताकि भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें.