बाबा बर्फानी के भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है. शुभ समाचार में आज घाटी से शुभ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां हर हर महादेव और जय बाबा भोलेनाथ की गूंज के साथ अमरनाथ यात्रा का श्री गणेश हो चुका है. आज सुबह बाबा बर्फानी के दर्शन करके भक्त अभिभूत हो रहे हैं. सुबह के पहर में अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की इस साल की पहली मंगला आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. पहला जत्था सुरक्षा के बीच रवाना हो गया है. यह वो शुभ तस्वीर है जिसका बाबा के भक्तों को पूरे साल इंतजार रहता है. 38 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है और यह 9 अगस्त तक चलेगी.