scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेना का 'ऑपरेशन शिव', 8500 जवान किए गए तैनात

पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा अपने दुर्गम मार्ग और जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों के खतरे के कारण कठिन मानी जाती है. इस बार अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम हो. हाल की आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए, श्री अमरनाथ धाम यात्रा के मार्ग में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और हाईटेक तरीके से यात्रा की निगरानी की जा रही है. भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के लिए 'ऑपरेशन शिव' लॉन्च किया है. यह ऑपरेशन केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों, जम्मू कश्मीर पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. इसके तहत तीर्थयात्रा मार्ग में 8500 जवान तैनात किए गए हैं.