अमरनाथ यात्रा एक दिन के ठहराव के बाद फिर से शुरू हो गई है. खराब मौसम के कारण इस साल पहली बार यात्रा में बाधा आई थी. अब तक 15 दिनों की यात्रा में 2,50,000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से दर्शन का सिलसिला जारी है. जम्मू से 7000 से अधिक यात्रियों से भरी गाड़ियां श्रीनगर की तरफ रवाना हुई हैं. यात्रियों ने यात्रा के दौरान सुरक्षा और भारतीय सेना के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया है. एक श्रद्धालु ने कहा, "हमें गर्व होता है कि हमारे पास ऐसी आर्मी है" यात्रा के पहले 10-12 दिन, जो 3 जुलाई से शुरू हुई थी, मौसम अच्छा रहा था. हालांकि, अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश और फ्लैश फ्लडिंग की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थिति के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे. यात्रा दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा के बीच सुचारु रूप से चल रही है.