scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहले दो दिन में पहुंचे 26,863 दर्शनार्थी

जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. 'हर हर महादेव' के जयकारे लगाते हुए तमाम भक्त और श्रद्धालु बाबा बर्फानी के धाम की ओर बढ़ चले हैं. कई लोग पैदल ही तीर्थ यात्रा कर रहे हैं, तो काफी संख्या में लोग घोड़े, खच्चरों और पालकी के जरिए बाबा के धाम तक पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं. खुशगवार मौसम में कश्मीर की शानदार हरी भरी वादियों के बीच पूरे यात्रा मार्ग पर लोगों की कतारें ही कतारें नजर आ रही हैं. नूनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है. भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है, हर कोई बर्फानी के हिमस्वरूप के दर्शन के लिए आतुर है.