scorecardresearch

Amarnath Yatra: 9 दिन में 1.5 लाख श्रद्धालु, पिघलते शिवलिंग से बढ़ी भीड़

पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है. इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थ यात्रा में नौ दिनों के भीतर 1,50,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. घाटी में मौसम का मिजाज बिगड़ने के बावजूद भक्तों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ है. कई श्रद्धालु परिवार और दोस्तों के साथ आए हैं, जबकि कुछ पहली, दूसरी, तीसरी या चौथी बार यात्रा पर आए हैं. भक्तों के इसी उत्साह के कारण कम समय में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचे हैं. खबरें हैं कि बाबा बर्फानी का शिवलिंग पिघल रहा है, जिसके बाद से अधिक से अधिक यात्री गुफा की ओर बढ़ रहे हैं ताकि पूरी तरह पिघलने से पहले वे आखिरी दर्शन कर सकें. यात्रा के शुरुआती दिनों में मौसम बेहतर रहा, लेकिन बाद में बारिश ने चुनौती पेश की. हालांकि, भक्तों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे. एक श्रद्धालु ने बताया कि "यहाँ पे जो सुकून मिलता है यहाँ को मन को शांति मिलती है वो कहीं नहीं मिलती." यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौसम की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 38 दिनों तक चलेगी.