scorecardresearch

Ambubachi Mela 2023: मां कामाख्या के दरबार में अंबुबाची मेले की धूम, जानिए क्या है इसका महत्व

गुवाहाटी में मां कामाख्या के दरबार में इन दिनों अंबुबाची मेले की धूम है. इस मेले में दूर-दूर से मां के भक्त पहुंचते हैं. मान्यता है कि इन दिनों में गुवाहाटी में कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं. अम्बुवाची मेले में मातारानी के दर्शन के लिए आए लोगों को प्रसाद में लाल वस्त्र दिया जाता है. इसे अम्‍बुवाची वस्‍त्र कहा जाता है. उर्वरकता और उन्नति से जुड़े इस मेले में भक्त मां से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

These days the Ambubachi Mela is celebrated in the Temple of Maa Kamakhya in Guwahati. Devotees of the Maa Kamakhya reach from far and wide in this Mela. Watch this video to know more.