scorecardresearch

Kashmir: कश्मीरी पंडितों के लिए आस्था का नई सौगात! अनंतनाग में झरने की सफाई के दौरान मिलीं प्राचीन मूर्तियां और शिवलिंग

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक मंदिर परिसर के झरने की सफाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग और मूर्तियां मिली हैं। मजदूरों ने 11 शिवलिंग समेत 15 मूर्तियां देखीं। ये मूर्तियां और शिवलिंग राजकूट राजवंश से जुड़े बताए जा रहे हैं। ऐश मोकाम के सालिया इलाके में मजदूर झरने के एक हिस्से की सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें झरने के अंदर एक छोटे से डिब्बे जैसी पत्थर की संरचना मिली जहाँ मूर्तियां रखी हुई थीं और पानी के नीचे संरक्षित थीं। इनमें 11 शिवलिंग के साथ ही देवी देवताओं की नक्काशी वाली मूर्तियां शामिल हैं.