scorecardresearch

Rongali Bihu: बिहू के रंग में रंगा है असम, चारों तरफ जोरों से हो रही है तैयारी

पूरा असम अब बिहू के रंग में रंगा नजर आ रहा है. बाजार सजे हुए हैं. हर तरफ जोरदार तरीके से तैयारियां चल रही हैं. 14 अप्रैल को यहां रोंगाली बिहू का उत्सव मनाया जाएगा. बाजार बच्चों और बड़ों की पारंपरिक पोशाक, टोपी से सजे दिख रहे हैं. जश्न के लिए ढोल और बांसुरी का इंतजाम है, तो, मिठाइयां और दूसरे पकवान भी इस त्योहार की रौनक बढ़ा रहे हैं.

Whole Assam is now seen painted in the colors of Bihu. The markets are decorated. Preparations are going on vigorously everywhere. Rongali Bihu will be celebrated here on 14th April. Markets are seen decorated with traditional dress, caps of children and elders. Drums and flutes are arranged for the celebration, so, sweets and other dishes are also increasing the brightness of this festival.