scorecardresearch

Navratri के सातवें दिन कैसे की जाती है मां कालरात्रि की पूजा, बता रहे है ज्योतिषाचार्य

आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है. महासप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. सुबह से ही देश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालु महासप्तमी पर जुटे हैं मां की पूजा अर्चना में लगे हैं. दिल्ली के तमाम बड़े मंदिरों के साथ मुंबई में मां मुंबा देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगा हुआ है. इस साल महासप्तमी त्रिपुष्कर योग में है. इस योग में किए गए कार्यों के तीन गुने फल प्राप्त होते हैं. महासप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. मां कालरात्रि के आशीर्वाद से भक्तों के भय, रोग और दोष खत्म हो जाते हैं. इनकी पूजा से अकाल मृत्यु का योग भी टल सकता है. जीएनटी ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी और ज्योतिषाचार्य डॉक्टर सुमित्रा अग्रवाल से जानिए क्या है पूजा का महत्व और क्या है इसकी विधि और सप्तमी से जुड़े योग.

Today is the seventh day of Shardiya Navratri. On Mahasaptami, Maa Kalratri, the seventh form of Maa Durga, is worshipped. Astrologer explains how to worshipped maa kalratri and what are the methods.