scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2025: तुला, वृश्चिक, धनु राशि के जातकों को क्या उपाय करने चाहिए.. मूलांक 5, 6 के जातक आज क्या दान करें? जानें विशेष मंत्र

ज्योतिषीय परामर्श में तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन के उपाय बताये गए, जिसमें विभिन्न वस्तुओं का दान और मंत्र जाप शामिल है। तुला राशि वालों को सफेद वस्तुओं, वृश्चिक को लाल वस्तुओं और धनु राशि वालों को पीली वस्तुओं का दान करने की सलाह दी गयी है। साथ ही, मूलांक 5 और 6 के जातकों के लिए भी विशेष दान, पूजा और रत्न खरीदने के सुझाव दिए गए। चर्चा में यह भी बताया गया कि सबसे सस्ता दान आंवला है और सबसे बड़ा दान भगवान के नाम का जाप है, साथ ही एक व्यावहारिक टिप दी गयी: "आप उसके घर पहुंचे और उसने अपना मोबाइल उठाके साइड में रख दिया तो समझिये" की आपका सम्मान किया गया।