Prayagraj Mahakumbh 2025: अटल अखाड़ जब संगम नगरी पहुंचा तो अखाड़े ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें आस्था और संस्कृति के तमाम रंग देखने के लिए मिले. गाजे-बाजे के साथ रथों पर सवार होकर साधु संत बांध से संगम पहुंचे. संतों के इस जुलूस में संत, महंत और महामंडलेश्वर और नागा संत नाचे-गाते नजर आए. जगह-जगह श्रद्धालु संतों पर पुष्पवर्षा भी कर रहे थे.