आज काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली के जश्न का शुभारंभ होगा. आज पूरे शिव परिवार यानि माता पार्वती, श्री गणपति भगवान और कार्तिकेय जी का विशेष रूप से साज-श्रृंगार किया जाता है. इसके अलावा भगवान को हल्दी, तेल चढ़ाने की रस्म निभाई जाती है और भगवान के चरणों में अबीर-गुलाल चढ़ाया जाता है. तो क्या है रंगभरी एकादशी, क्या है इसकी मान्यता जानते हैं.
Today, Holi celebrations will begin in Kashi with Rangbhari Ekadashi. Today, the entire Shiva family are specially decorated.