कहते हैं भवसागर से पार लगाने को केवल राम नाम ही काफी है, लेकिन जब से अयोध्या में रामलला अपने नव्य और भव्य निवास में पधारे हैं. यूपी के धार्मिक पर्यटन को मानो पंख लग गए हैं. पिछले 7 महीनों में 12 करोड़ लोग रामलला के दर्शन को पहुंचे हैं. यानी भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या यूपी का टॉप टूरिस्ट प्लेस बन गई है. गुड न्यूज़ ये है कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की तमाम संभावनाओं को ना सिर्फ तलाशा जा रहा है. तराशा भी जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश देश का तीर्थ प्रदेश बन सके और धार्मिक पर्यटन यहां के विकास को नई रफ्तार दे सके.