आज बड़ा मंगल के मौके पर सुबह से भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंच रही है. क्योंकि आज के दिन का बेहद खास महत्व है और इस दिन को लेकर कई सारी मान्यताएं भी हैं. जैसे कहा जाता है कि इसी दिन पहली बार श्रीराम अपने दूत हनुमान से मिले थे.
Today, on the occasion of Bada Mangal, crowds of devotees have been reaching the temple since morning.