scorecardresearch

Ayodhya: भक्ति के सागर में डूबा अयोध्या, निकलेगी भगवान राम की भव्य बारात

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. त्रेता युग में इसी तिथि को रघुकुल नंदन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विवाह माता जानकी के साथ संपन्न हुआ था. सनातन संस्कृति के अनुरूप धर्मनगरी अयोध्या में आज भी यह परंपरा उसी तरह निभाई जा रही है.

Every year in Ayodhya, the birthplace of Maryada Purushottam Lord Ram, the festival of Vivah Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of the month of Marshish.