राम भक्तों को नई सौगात मिलने वाली है. राम नगरी अयोध्या में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा की जबरदस्त तैयारियां की जा रही है. माना जा रहा है कि अक्टूबर तक पंचकोसी परिक्रमा के लिए पथ तैयार हो जाएगा. मान्यता है कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा करने से ना केवल इस जन्म के बल्कि सभी जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्रद्धालु श्री राम के जयघोष के साथ परिक्रमा पूरा करते हैं.