राममंदिर निर्माण की खबरों के बीच एक शुभ समाचार मिला है. वो ये कि मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होने वाली राम दरबार की मूर्तियां 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगी. फिलहाल इन मूर्तियों का निर्माण राजस्थान के जयपुर में हो रहा है. रामभक्तों के लिये ये खबर...बेशक गुड न्यूज़ है. क्योंकि राम दरबार की मूर्तियां ऐसे वक्त में अयोध्या लाई जाएंगी, जब गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति को बिराजे एक साल होने वाला होगा.