scorecardresearch

Ram Lalla Surya Tilak: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का हुआ पहला सूर्य तिलक, भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे

500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद बने भव्य मंदिर में विराजे रामलला का ठीक 12 बजे भगवान सूर्यदेव ने जब अपनी रश्मियों से तिलक किया तो त्रेता युग जीवंत हो उठा. सूर्य की किरणें तीन मिनट तक रामलला के मस्तक पर विराजीं. इसका साक्षी बनकर भक्त निहाल हो उठे.

Surya Tilak of Ramlala was done from 12 noon on Ram Navami in Ayodhya. This is the first Surya Tilak of Ramlala after Pran Pratistha. At 12 noon in Abhijeet Muhurta, Surya Tilak of Ramlala was done and blue rays fell on his forehead for 3 minutes.