scorecardresearch

Ayodhya: राम दरबार का प्रवेश 30 अप्रैल को, जल्द होगी प्राण प्रतिष्ठा

धार्मिक नगरी अयोध्या का बात करते हैं, जहां पिछले साल रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो अब इसी भव्य मंदिर में राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. जून में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 30 अप्रैल को राम दरबार का प्रवेश होगा और जयपुर में बनाई जा रही खास मूर्तियों को राम दरबार में स्थापित किया जाएगा. वहीं इस बार प्राण प्रतिष्ठा से पहले जन्मभूमि में तांबे की गिलहरी भी स्थापित की जाएगी और मूर्ति स्थापना से पहले उनकी पूजा होगी. प्राण प्रतिष्ठा पर क्या कार्यक्रम रहने वाला है और इस बार क्या कुछ नया रहने वाला है देखिए ये रिपोर्ट.