scorecardresearch

Shaligram Stones: जानिए शालिग्राम को स्थापित करने का विधि-विधान

जनकपुरी से अयोध्या आ रहे शिलाखंड महज पत्थर का टुकड़ा भर नहीं हैं. ये पवित्र शालिग्राम हज़ारों साल की धार्मिक और आध्यात्मिक विरासत खुद में सहेजे हैं. रामभक्तों के लिए ये प्रकृति का अनुपम उपहार है. शास्त्रों में शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही प्रतिरूप माना गया है. ये पवित्र शिलाखंड हजारों साल पुराने बताए जा रहे हैं.

Shaligram stones will be used for the construction of idols of Ram and Janaki in Ayodhya. Know Puja Vidhi of Shaligram.