अब बात अयोध्या की. यहां भगवान श्रीराम के बन रहे मंदिर को 156 देशों का जलार्पण किया गया. इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों की नदियों से आया जल भी शामिल है. इस मौके पर 40 देशों से भारतीय मूल के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप की तरफ से किया गया. जिसकी अगुवाई बीजेपी नेता विजय जौली ने की. देखिये ये रिपोर्ट.
Now let's talk about Ayodhya. Water from 156 countries was offered to the temple being built for Lord Shriram here. It also includes water coming from the rivers of countries like Pakistan, Afghanistan and Kazakhstan.