अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 29 जुलाई से पारंपरिक झूलन उत्सव का शुभारंभ होगा। यह उत्सव सावन के पावन महीने में मनाया जाता है, जहाँ श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का संगम होता है। झूलन उत्सव अयोध्या की शताब्दियों पुरानी परंपरा है, जिसमें भगवान श्रीराम को सुंदर झूले पर विराज मानकर झुलाया जाता है।