अयोध्या से शुभ समाचार आ चुका है. अयोध्या में शुभ मुहूर्त का ऐलान कर दिया गया है.अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. ये वो दिन है, जिसका राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार था. अब नए बन रहे राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय हो गई है. ऐसे में राम भक्तों के मन में ये जानने की इच्छा होगी कि आखिर 22 जनवरी 2024 को ही क्यों प्राण प्रतिष्ठा होगी.
Good news has come from Ayodhya. An auspicious time has been announced in Ayodhya. On January 22, 2024, Ram Lala will be consecrated in the Ram temple being built in Ayodhya. This is the day.