दिल्ली के पटपड़गंज इलाक़े में बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा. ये कार्यक्रम 5 से 8 जुलाई तक आयोजित होगा. इसी कार्यक्रम से पहले भूमि पूजन किया गया. इसमें हनुमानजी को बिठाया गया. बताया गया कि यहां शुरुआत में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. तो फिर हनुमान कथा का आयोजन होगा. वहीं 21 कन्याओं का विवाह भी करवाया जाएगा.
The court of Acharya Dhirendra Shastri, head of Baba Bageshwar Dham, will be held in Patparganj area of Delhi. This program will be held from 5 to 8 July. Bhoomi Pujan was done before this program. Hanumanji was made to sit in it. It was told that a grand Kalash Yatra will be taken out here in the beginning. Then Hanuman Katha will be organized. At the same time marriage of 21 girls will also be done.