scorecardresearch

Baba Bageshwar की एकता यात्रा का समापन, ब्रज को मांस-मदिरा मुक्त करने और हिंदुओं को जगाने का संकल्प

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' का मथुरा में समापन हो गया है. इस यात्रा का उद्देश्य धर्म, आस्था और एकता का संदेश देना था, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा के समापन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संकल्पों को दोहराया, जिसमें सामाजिक समरसता और हिंदू एकता पर जोर दिया गया. हमारे संवाददाता से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'बस जो संकल्प लेके चले हैं वो पूर्ण हो जाए. हिंदू समाज. जो जागा है जो सड़कों पर आया है वो अपने पांच पांच रिश्तेदारों को जगाये और ब्रज क्षेत्र मास मदरा मुक्त हो जाये।' उन्होंने यह भी कहा कि यह विचारों की यात्रा है और इससे दुनिया ने हिंदुओं की ताकत देखी है. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि तन से यात्रा भले ही विराम लेगी, लेकिन भारत के हिंदुओं को जगाने का उनका पुरुषार्थ मन से जारी रहेगा.