Baba Bageshwar Exclusive: महाकुंभ के अलौकिक और अद्भुत पर्व का साक्षी हर कोई बन रहा है... आम भक्तों से लेकर संत और संन्यासी इस पावन बेला में पहुंच रहे हैं.. त्रिवेणी संगम पर चल रहे इस उत्सव में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे, इस मौके पर उन्होंने एक विशेष संदेश भी दिया.