मंगल- मंगल उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. दरअसल ज्येष्ठ महीने के पहले मंगल को बड़े मंगल के तौर पर जाना जाता है. इसलिए लखनऊ और अयोध्या समेत कई इलाकों में आज बड़ा मंगल मनाया जा रहा है. बजरंग बली की उपासना के लिए हनुमान मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है.जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ चल रहा है. कई जगह भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है. भक्ति के ये रंग. देखिए इस रिपोर्ट में.
Mars - Mars is also happening in Uttar Pradesh. In fact, the first Mars of Jyestha month is known as Bade Mars. That's why Bada Mangal is being celebrated today in many areas including Lucknow and Ayodhya.