ज्येष्ठ माह में इस बार पांच बड़ा मंगल पड़ रहे हैं, जिसका पहला पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी, प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर और पटना के महावीर मंदिर समेत दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी जयकारे गूंज रहे हैं। श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं।