ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना देशभर में हो रही है, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, और एक भक्त ने बताया, "ये जो भी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए इस मंदिर में आते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।" इस अवसर पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है और आज ऐन्द्र योग, धनिष्ठा नक्षत्र तथा द्वीपुष्कर योग जैसे शुभ संयोग भी बने हैं।