scorecardresearch

Bada Mangal: अवध में बड़ा मंगल की अनूठी परंपरा, जानिए इसके पीछे का क्या है इतिहास

ज्येष्ठ महीना महावीर बजरंगी की कृपा पाने का विशेष माह है. क्योंकि ज्येष्ठ महीने में चार बार बड़ा मंगल पर्व मनाया जाएगा. पहला बड़ा मंगल पर्व आज है और भक्त पूजा-अर्चना में लीन हैं. इसके बाद 4 जून को दूसरा बड़ा मंगल मनाया जाएगा. जबकि 11 जून को तीसरा बड़ा मंगल उत्सव मनाया जाएगा. चौथा और आखिरी बड़ा मंगल उत्सव 18 जून को होगा.

Jyeshtha month is a special month to get the blessings of Lord Hanuman. Bada Mangal Parva will be celebrated four times in the month of Jyeshtha. The first Bada Mangal festival is today and devotees are engrossed in worship.