बद्रीनाथ में माइनस छह डिग्री तापमान और कठिन मौसम के बावजूद हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं. तप्तकुंड के रहस्य पर कहा गया, "असंभव को संभव कर देना ही ब्रह्म के हाथ में है". यह स्थल भगवान विष्णु की तपस्थली माना जाता है और यहाँ नारद मुनि का श्राप भी दूर हुआ था.