scorecardresearch

Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, दिखाई दिया आस्था और भक्ति का संगम

चारों दिशाओं से भक्ति की रसधार बह रही है क्योंकि भक्तों का इतंज़ार खत्म हुआ. अब दर्शन की शुभ बेला है. आज सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारों धामों के संपूर्ण दर्शन का सिलसिला शुरु हो चुका है. केदारनाथ धाम गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट 10 मई को खुल चुके हैं. चार तस्वीरें आपकी स्क्रीन पर हैं ये कपाट खुलने के बाद बद्रीनाथ धाम की पहली झलक है. तो वहीं केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शनों का सिलसिला जारी है. आज विधि-विधान से बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए. इसी के साथ ही हिमालय की खूबसूरत वादियों मे भक्ति और आस्था का अद्भुत महोत्सव चरम पर आ चुका है.

With the opening of the doors of Badrinath Dham today at 6 am, the process of complete darshan of all four Dhams has started. The doors of Kedarnath Dham, Gangotri and Yamnotri have opened on 10th May.