scorecardresearch

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, -6° तापमान में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जानें आठवें बैकुंठ का महत्व

बद्रीनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद आज सुबह 6 बजे मंत्रोच्चार के बीच खुल गए, जहाँ हज़ारों श्रद्धालु -6 डिग्री तापमान के बावजूद दर्शन के लिए पहुँचे हैं. आचार्य राज मिश्रा ने कहा, 'संभव को संभव कर देना ही ब्रह्म के हाथ में है,' जो यहाँ तप्त कुंड जैसे चमत्कारों को दर्शाता है. चार धाम यात्रा के तहत गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ के खुलने से उत्तराखंड में उत्सव का माहौल है. इस स्थान को आठवां बैकुंठ कहा गया है और मान्यता है कि यहाँ दर्शन मात्र से मोक्ष मिलता है, जैसा एक श्लोक में वर्णित है: 'बद्री सदृश्यम तीर्थं न भूतो न भविष्य ती'.