बद्रीनाथ धाम में हर साल बामन द्वादशी के अवसर पर माता मूर्ति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुट रहे हैं. बद्री विशाल की नगरी में आस्था और उमंग का माहौल है. मान्यता है कि साल में एक बार भगवान बद्री विशाल अपनी माँ मूर्ति से मिलने माता मूर्ति मंदिर जाते हैं. इस खास अवसर पर भगवान बद्री विशाल नगर भ्रमण पर निकले, जिसके दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. माना के पुजारी बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान बद्री विशाल को माता मूर्ति उत्सव के लिए आमंत्रित करते हैं. यह मेला सादगी और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और "आस्था का ये धाम बद्री विशाल के जयकारों से गूंज उठा."