scorecardresearch

Badrinath Opening: बद्री विशाल के स्वागत में पहुंचा सेना का बैंड, महिलाओं ने पहाड़ी गीतों पर किया डांस

बद्रीनाथ के कपाट खुलने का अवसर एक उत्सव होता है. जिसका गवाह बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी तरह हर साल कपाट खुलने के दौरान सेना का बैंड भी भगवान के स्वागत के लिए पहुंचता है. इस बार भी सेना के बैंड ने आरती और भजन गाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बर्फ से लदी वादियां बद्री विशाल के जयकारों से गूंज उठी. मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य की स्तुति की भजन गाए. कई बुजुर्ग महिलाएं भी इस खराब मौसम में भगवान के दीदार के लिए वहां पहुंचीं.

The opening of the doors of Badrinath is a festival. Devotees from all over the country and abroad come to witness this. This time also the army band sang aarti and bhajans, due to which the whole atmosphere became devotional. Watch the video to know more.