scorecardresearch

Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से जानिए जब केवट से श्रीराम ने मांगी मदद

इस वीडियो में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि किस तरह से भगवान श्रीराम केवट की मदद से नदी को पार किया था. जब श्रीराम केवट से नाव की मांग करते हैं तो वह उन्हें नाव देने से मना कर देता है. और कहता है कि मैने सुना है कि पैरों की धूल से एक पत्थर से सुंदर स्त्री बन गई थी. मेरी नाव तो लकड़ी की है, कहीं इस नाव पर तुम्हारे पैर पड़ते ही यह भी स्त्री बन गई तो मैं लुट जाऊंगा.

In this video, Baba Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham is telling how Lord Shri Ram crossed the river with the help of Kevat.